Thursday, October 31, 2024
Homeएमपीऊर्जा मंत्री के निर्देश: बिजली अधिकारी प्रतिदिन 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से करें...

ऊर्जा मंत्री के निर्देश: बिजली अधिकारी प्रतिदिन 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से करें संवाद

विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारी प्रतिदिन 5-5 बिजली उपभोक्ताओं से संवाद कर विद्युत व्यवस्था एवं उपभोक्ता संतुष्टि से संबंधित फीडबैक लें। बिजली अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं के साथ लगातार संवाद करें। किसी भी हालत में संवादहीनता नहीं होना चाहिए। विद्युत वितरण केंद्र, जोन, संभाग स्तर पर प्रतिदिन बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया जाए।

उन्होंने कहा है कि वे स्वयं भी बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रबंध संचालक और मुख्य अभियंता भी प्रतिदिन कुछ उपभोक्ताओं से चर्चा कर उपभोक्ता संतुष्टि पर फीडबैक लें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर