Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीइंजीनियर अमित सक्सेना बने यूनाइटेड फोरम के जबलपुर रीजन के संयोजक

इंजीनियर अमित सक्सेना बने यूनाइटेड फोरम के जबलपुर रीजन के संयोजक

यूनाइटेड फोरम फार पावर एम्पलाइज एण्ड इंजीनियर्स जो कि विद्युत मण्डल की उत्रावर्ती कम्पनियों के अधिकारी कर्मचारियों के संगठन का संयुक्त संगठन है। फोरम के प्रांतीय संयोजक व्हीकेएस परिहार ने जबलपुर रीजन के रीजनल संयोजक के पद पर इंजीनियर अमित सक्सेना को नियुक्त किया है।

इसके अलावा अमित सक्सेना को रीजनल संयोजक के पद के साथ ही जबलपुर रीजन के मीडिया प्रभारी का दायित्व भी सौंपा गया है। व्हीकेएस परिहार ने कहा है कि आपकी नियुक्ति से जबलपुर रीजन में अधिकारी कर्मचारियों की एकता एवं संगनात्मक सक्रियता को बल मिलेगा।

इंजीनियर अमित सक्सेना को जबलपुर के रीजनल संयोजक पद पर नियुक्त किये जाने पर सुनील कुरेले, नीलाभ श्रीवास्तव, एसके पचौरी, जुबेर खान, बृजमोहन विश्वकर्मा, अवघेश दीक्षित, राजेश श्रीवास्तव, गुलाब राजपूत, कपिल कुशवाहा आदि ने बधाई दी और शुभकामनाएं दी हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर