जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में 15 दिन तक प्रभावित रहेगी शाम की जलापूर्ति

जबलपुर नगर में स्थापित उच्च स्तरीय टंकियों के कन्टेनर की सफाई का अतिमहत्वपूर्ण कार्य तिथिवार किया जाना है। जिसमें गुरुवार 3 जून को ग्वारीघाट टैंक, मदार छल्ला टैंक, बिड़ला टैंक, संजय नगर आदि क्षेत्र की टंकिया की सफाई की जाएगी, जिससे शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी।

कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसी प्रकार दिनांक 4 जून को भीम नगर टैंक, भोला नगर टैंक, त्रिपुरी टैंक, 5 जून को शारदा मंदिर टैंक, बेलबाग टैंक, बेदी नगर टैंक, संजय नगर (रावण पार्क), 7 जून को रामेश्वरम टैंक, लक्ष्मीपुर टैंक, गुलौआ टैंक, 8 जून को सिविल लाईन टैंक, मनमोहन नगर टैंक, आनंद नगर टैंक, मरघटाई के समीप स्थित टंकियों की सफाई की जाएगी।

इसके अलावा 9 जून को मोतीनाला टैंक, गुप्तेश्वर टैंक, रॉंझी टैंक, मरघटाई टंकी, किलकारी गार्डन, 10 जून को लेमा गार्डन टैंक, राईट टाउन टैंक, कोतवाली टैंक, एसबीआई टैंक, 11 जून को पीएसएम टैंक, गोहलपुर टैंक, मदर टेरेसा टैंक, 12 जून को सिद्ध बाबा टैंक सम्प, फूटाताल टैंक, शोभापुर टैंक, 14 जून को भारतलैया टैंक, कटंगा टैंक की सफाई की जाएगी।

वहीं 15 जून को श्रीनाथ टैंक, करिया पाथर सम्पवेल, 16 जून को भॅंवरताल टैंक, दंगल मैदान टैंक एवं 17 जून को हाथीताल टैंक, सर्वोदय नगर टैंक, मिल्क स्कीम टैंक की सफाई की जानी है। टंकियों की सफाई के चलते उक्त तिथियों को इन टंकियों से शाम की जलापूर्ति आंशिक रूप से अवरुद्ध रहेगी।