जबलपुर जिले में किसान जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार 26 अक्टूबर को कुंडम तहसील के तिलसानी में तहसील के किसान गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में उपस्थित कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सुनील पिल्लई, बिजली विभाग के उपयंत्री आरएम राव, उपयंत्री (बघराजी) रंजन पांडेय, थाना प्रभारी सुश्री आरती मंडलोई ने किसानों की समस्यायों को धैर्यपूर्वक सुना व कुछ समस्यायों का स्थल पर ही निराकरण कर किसानों को राहत प्रदान की।
कुंडम तहसील के कृषक बिजली की समस्यायों से अधिक त्रस्त हैं। किसानों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए रोष भी व्यक्त किया। बैठक में निर्णय किया गया कि किसानों की समस्यायों के हल किये जाने की माँग को लेकर किसानों का प्रतिनिधि मंडल विद्युत के मुख्य अभियंता एवं एमडी से भेंट करेगा।
अधिकारियों ने अपने उद्बोधन में किसानों को आश्वस्त किया कि वे अन्नदाता हैं, हमे भोजन देते है। उन्हें उनके कार्यालयों में पूरा सम्मान मिलेगा। उनकी समस्यायों को न केवल सम्मानपूर्वक सुना जाएगा वरन उनका त्वरित समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई कभी भी अपनी समस्याएं सीधे उन तक पहुंचाने में संकोच न करें।
भारत कृषक समाज महाकोशल जोन के अध्यक्ष तथा किसान सेवा सेना के संरक्षक केके अग्रवाल ने कहा कि किसान अब अपने हकों और हितों के प्रति सचेत हो रहा है, अधिकारियों की उदासीनता अब कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हें दफ्तरों से बाहर निकल कर मैदान में उतरकर किसानों को सहयोग करना ही होगा।
बैठक में समाज के महासचिव रूपेंद्र पटेल, कुंडम के अध्यक्ष मदन पटेल, कृषि विशेषज्ञ, कृषि विश्वविद्यालय बोर्ड के सदस्य, संचालन समिति के डॉ अरजरिया, प्रमोद मरवाहा, देवराज त्रिपाठी, जयप्रकाश पटेल सरपंच, देवेन्द्र पटेल, मुकेश सिंह, पंचम हलदाकार, अनूप सिंह परस्ते, वेदभान यादव, दशरथ बड़गियां, संदीप साहू सरपंच, मनोज धनगर, दारासिंह बाग़री, अंकित पटेल सहित बड़ी संख्या में कृषक सेवकों व कृषक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत मे दिल्ली के किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसान योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्हेलाल धुर्वे तथा संचालन जितेंद्र देशी व आभार प्रदर्शन राजेश सोनी व मदन पटेल ने किया।