मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने आष्टा क्षेत्र में बढ़ते विद्युत लोड के मद्देनजर 132 KV सब-स्टेशन आष्टा में क्षमता वृद्धि करते हुए 63 MVA क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। गत दिवस इस पॉवर ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया, जिससे आष्टा सब-स्टेशन की क्षमता बढ़ कर 123 MVA हो गई है।
ट्रांसमिशन कंपनी के अधीक्षण अभियंता भोपाल आरके खरे ने बताया कि ट्रांसफार्मर के ऊजीकृत होने से सीहोर जिले की पारेषण क्षमता को मजबूती मिली है। साथ ही इस रबी सीजन में जावर, खाचरौद, इछावर, आष्टा, किलेरामा, ढोड़ी, लासुदिया क्षेत्रों में भरोसेमंद विद्युत का पारेषण हो सकेगा। इससे कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत उचित वोल्टेज पर प्राप्त हो सकेगी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नये 63 MVA के पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से सीहोर जिले की पारेषण क्षमता एवं विश्वसनीयता में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है। अब सीहोर जिले की ट्रांसफार्मेशन कैपेसिटी बढ़ कर 849 MVA की हो गई है।
सीहोर जिले में मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी अपने 10 अति उच्चदाब सब-स्टेशनों से विद्युत पारेषण करती है। इसमें 400 KV सब-स्टेशन आष्टा, 220 KV सब-स्टेशन बुधनी तथा 132 KV के 8 सब-स्टेशन आष्टा, सीहोर, शाहगंज, इछावर, श्यामपुर, विलकिसगंज, गोपालपुर एवं नसरूल्लागंज शामिल हैं।