Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीबिजली कर्मी से मारपीट करने पर तीन आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

बिजली कर्मी से मारपीट करने पर तीन आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

बकाया वसूली के दौरान बिजली कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल वृत्त के बुधनी संभाग में रेहटी वितरण केन्द्र के ग्राम चकल्दी में शासकीय कार्य के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने के आरोप में तीन आरोपियों पर एफआईदर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी के भोपाल वृत्त के बुधनी संभाग अंतर्गत रेहटी वितरण केन्द्र में पदस्थ आउटसोर्स लाइन हेल्पर राजेश कटारे ने ग्राम चकल्दी में विजिलेंस बकाया वसूली का शासकीय कार्य किया जा रहा था।

इस दौरान ग्राम चकल्दी निवासी हरिराम साहू आत्मज गेंदालाल साहू, पंकज साहू आत्मज हरिलाल साहू एवं राजेन्द्र आत्मज हरिलाल साहू द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही बिजली कंपनी के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, जाति सूचक गालियां एवं मारपीट की गई। कंपनी द्वारा घटना के तुरंत बाद थाना रेहटी जिला सीहोर में शासकीय कार्य में बाधा डालने, कर्मचारी से मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बिजली के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं।

कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गभीरता से लिया जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर