भोपाल (हि.स.)। राजधानी स्थित वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां इसे बुझाने में लगी हैं, लेकिन हवा की वजह से यह फैलती जा रही है। बताया जा रहा है कि पांच कर्मचारी बिल्डिंग में फंस गए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंत्रालय भवन में शनिवार सुबह सफाई का काम चल रहा था। इसी बीच एक सफाई कर्मचारी ने सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा। कर्मचारी ने इसकी सूचना अपने साथियों को दी, जिसके बाद तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी।
इसके करीब 15 मिनट बाद दमकलें पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दिया या। आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है। महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बिल्डिंग में ज्यादा कर्मचारी नहीं थे, लेकिन बताया जा रहा है कि पांच कर्मचारी उसी मंजिल पर फंसे हुए हैं, जहां आग लगी है।
अभी आग से क्या और कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी भी सामने नहीं आई। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।