बिजली कंपनी में भी लागू हुआ फाइव डे वीक, MPPMCL ने जारी किये आदेश

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 मार्च 2022 को जारी आदेश के परिप्रेक्ष्य में कंपनी के अधीनस्थ समस्त कार्यालयों का कार्य दिवस 30 जून तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किया गया है।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के आदेशानुसार इन कार्य दिवस में कार्यालयीन समय प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक रहेगा। पूर्व में यह आदेश 31 मार्च 2022 तक प्रभावशील था, जिसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया है। पावर मैनेजमेंट कंपनी ने इस संबंध में गुरूवार 24 मार्च को आदेश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि आज गुरूवार को ही पावर मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 मार्च 2022 से (भुगतान अप्रैल 2022) 11 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होगा। कार्मिकों को 1 मार्च 2022 से कुल 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।