ग्वालियर (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल एवं हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही बरतने पर दो केन्द्राध्यक्ष, एक प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व दो सहायक केन्द्राध्यक्ष को संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने संबंधित जिलों के जिलाधीशों से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर यह कार्रवाई की है।
संभाग आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र आइडियल पब्लिक हाईस्कूल ग्वालियर के केन्द्राध्यक्ष मुकेश सक्सेना प्राचार्य शाउमावि कन्या मामा का बाजार को परीक्षा में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार शिवपुरी जिले के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोहरी मोतीलाल खंगार को परीक्षा में लापरवाही पर निलंबित किया गया है।
संभाग आयुक्त ने इनके अलावा दतिया जिले के परीक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल झुझारपुर के केन्द्राध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शाउमावि बरागांव अरविंद कुमार यादव व दतिया जिले के ही परीक्षा केन्द्र शाउमावि क्र.-2 के सहायक केन्द्राध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति को परीक्षा में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
2682 विद्यार्थियों ने दी समाज शास्त्र की परीक्षा, 143 रहे अनुपस्थित
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की हायर सेकेंड्री के समाज शास्त्र विषय की परीक्षा जिले के 80 सेंटरों पर आयोजित की गई। परीक्षा में दर्ज 2825 में से 2682 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 143 अनुपस्थित रहे। जबकि नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। वही ग्वालियर चंबल संभाग के मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोक नगर व दतिया क्षेत्र में कुल 284 परीक्षा सेंटरों पर 8141 में से 7764 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 377 अनुपस्थित रहे। जबकि नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।