Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीमध्य प्रदेश में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति का...

मध्य प्रदेश में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति का गठन

मध्य प्रदेश शासन ने अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति का गठन किया है। गणतंत्र दिवस परेड वर्ष 2024 से 2026 नई दिल्ली में प्रदेश की झांकी निर्माण एवं प्रदर्शन कार्य में समन्वय करने के लिए अंतर्विभागीय समिति का गठन अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में किया है।

समिति में प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन, सचिव, जनसंपर्क को सदस्य बनाया गया हैं। आयुक्त, जनसंपर्क समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति में समय-समय पर आवश्यकता अनुसार अन्य विभागों के विभाग प्रमुखों को सम्मिलित किया जा सकेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर