मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल रीजन के रायसेन वृत्त अंतर्गत बेगमगंज शहर वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक संतलाल उईके, सोहागपुर संभाग अंतर्गत वितरण केंद्र शोभापुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक अजय सिंह एवं ग्वालियर रीजन के भिंड वृत्त के गोहद संभाग अंतर्गत कीरतपुरा वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक पियूष अतुलकर एवं गुना वृत्त अंतर्गत वितरण केन्द्र फतेहगढ़ में पदस्थ सहायक प्रबंधक पीआर डेहरिया को राजस्व वसूली, बिलिंग दक्षता में कमी और कर्तव्य में लापरवाही तथा कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत किया है कि राजस्व वसूली के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संग्रहण, बिलिंग दक्षता, बिलिंग संग्रहण दक्षता, सीआरपीयू (प्रति यूनिट नकद राजस्व वसूली) में वृद्धि की जाए तथा बिजली चोरी में प्रभावी अंकुश लगाया जाए और सकल तकनीकी वाणिज्यिक हानियों (एटीएण्डसी) में कमी लायी जाने के साथ ही महाप्रबंधक तथा उपमहाप्रबंधक द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जाए। मुख्य महाप्रबंधक मैदानी क्षेत्रों के दौरे बढ़ाते हुए कार्यों की निरंतर समीक्षा करें। प्रबंध संचालक ने राजस्व संग्रहण के कार्यों में सख्ती बरतने के साथ ही कहा कि कर्तव्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।