मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा अध्यक्ष रविकांत दहायत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष अपनी 20 सूत्रीय मांगों प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति का लाभ, केंद्र के समान 4% डीए अतिशीघ्र बढ़ाने जैसी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जबलपुर में भी जिला चिकित्सालय के पास गांधी भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारी सत्याग्रहह पर बैठे तथा प्रदेश सरकार से मांग की गई कि अतिशीघ्र मांगों का निराकरण किया जाए।
इस अवसर पर संघ के प्रांतीय महामंत्री संभागीय अध्यक्ष अजय कुमार दुबे, प्रदेश आईटी सेल उपाध्यक्ष एवं संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष विपिन पीपरे, संभागीय संरक्षक राम कुमार मेहरा, संभागीय महामंत्री सहदेव रजक, जिला महामंत्री सुरेश बालमिक, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र राय, जिला सचिव प्रमोद कुमार, राजकुमार केवट, राजेश भैया, विश्वास लाजरस, प्रेम नारायण ठाकुर, अशोक कुमार, अशोक बाल्मिक, कमलेश लाहौरी, धर्मेंद्र, मनीष, बाबूलाल, माया, लोक सिंह परस्ते, सीमा, राहुल, अजीत, राजेश, अरविंद सिंह, रामप्रसाद, विजय ठाकुर, पवन भारती, साहिल खान, रामेश्वर सोनी आदि उपस्थित रहे।