इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स लोकल सेंटर जबलपुर के तत्वावधान में ग्रीन एनर्जी क्लीन एनर्जी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार प्रारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश के पर्यावरण को बचाने ग्रीन एनर्जी सबसे उचित विकल्प है, मध्यप्रदेश में इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुए है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विद्युत उत्पादन के पारंपरिक स्रोतों के उचित और बेहतर प्रबंधन से न केवल पर्यावरण को नियंत्रित करने में सहायता मिली है, बल्कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत की अतिरिक्त उपलब्धता भी सुनिश्चित हुई है। दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आह्वान किया कि देश में परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के कारण पर्यावरण को पहुंच रही क्षति को रोकना अत्यावश्यक है। इसके लिए केवल सरकार पर आश्रित न रहकर जन भागीदारी बढ़ाने की भी आवश्यकता है।
उन्होंने इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स जबलपुर लोकल सेंटर को देश के ज्वलंत विषय पर सेमिनार आयोजित करने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि देश के प्रख्यात इंजीनियर इस सेमिनार में होने वाले चिंतन से किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे और इससे सरकार को भी अवगत कराएंगे, ताकि प्रदूषण मुक्त ऊर्जा प्रदान करने सरकार की मंशा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने नागरिकों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य और ग्रीन एनर्जी से न केवल सस्ती बिजली मिल सकेगी, बल्कि इससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर भी नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी नागरिक जागरुक रहें, ताकि प्रकृति का संतुलन कायम रखा जा सके।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण जबलपुर लोकल सेंटर चेयरमैन इंजीनियर प्रकाश चंद दुबे ने दिया। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ विवेक चंद्रा ने सेमिनार के विषय वस्तु के बारे में बताया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजनी पांडे तथा आभार प्रदर्शन लोकल सेंटर जबलपुर के सचिव इंजी. संजय मेहत ने किया। इस दो दिवसीय सेमिनार में देश के प्रसिद्ध इंजीनियर और विशेषज्ञ ग्रीन एनजी क्लीन एनजी विषय पर अपने विचार रखेंगे।