बिजली आउटसोर्स कर्मियों का हल्ला बोल: एचआर पॉलिसी एवं संविलियन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज शनिवार को दोपहर में टीकमगढ़ जतारा के विधायक हरिशंकर खटीक के नेतृत्व में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी पवन यादव, रामकिशोर चढ़ार, सोनू सेन, जितेंद्र पटेरिया, सुरेंद्र चढ़ार, संजय खान, शिवम वेद, जानकी कुशवाहा आदि सैकड़ों आउटसोर्स कर्मियों ने एकत्रित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन पत्र सौंपा।

तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि विद्युत कंपनियों में कार्यरत 50,000 आउटसोर्स कर्मचारियों एवं उनके परिवार का जीवन सुरक्षित रखने के लिए मानव संसाधन नीति बनाई जाए एवं सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का विद्युत कंपनियों में संविलियन किया जावे और ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जावे। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों को 20 लाख के कैशलेस बीमा की सुविधा एवं अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान किया जाए।