Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीआईएएस अनय द्विवेदी बने जबलपुर के प्रभारी कलेक्टर

आईएएस अनय द्विवेदी बने जबलपुर के प्रभारी कलेक्टर

जबलपुर (लोकराग)। राज्य शासन ने कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना की अवकाश अवधि में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी को कलेक्टर जबलपुर का प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबन्ध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के अवकाश पर चले जाने के बाद जबलपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना के अति महत्वपूर्ण कार्य को निर्विघ्न संपन्न कराने की जिम्मेदारी आईएएस अनय द्विवेदी पर होगी। उल्लेखनीय है कि जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को पुत्र शोक होने के कारण वे अवकाश पर हैं।

मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश आदेश में कहा गया है कि दीपक कुमार सक्सेना, भाप्रसे (2010) कलेक्टर, जिला जबलपुर के अवकाश पर जाने के फलस्वरूप उनकी अवकाश अवधि में कलेक्टर, जिला जबलपुर का प्रभार अनय द्विवेदी, भाप्रसे (2010), प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर