Tuesday, November 5, 2024
Homeएमपीएमपी में पनडुब्बियों से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, प्रशासन ने...

एमपी में पनडुब्बियों से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, प्रशासन ने छापामार कार्रवाई में पकड़ी

ग्वालियर (हि.स.)। खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ जिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में गुरुवार को खनिज विभाग की टीम ने जिले की भितरवार तहसील के मोहनगढ़ में छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त दो पनडुब्बियां जब्त की हैं।

जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि जब्त की गईं पनडुब्बियों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध उत्खनन कर्ता मौके से भाग गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर