Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीऊर्जा मंत्री के निर्देश पर हुआ अमल: एमपी ट्रांसको मुख्यालय में किया...

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर हुआ अमल: एमपी ट्रांसको मुख्यालय में किया गया वृहद पौधारोपण

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार एमपी की बिजली कंपनियों में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ पौधारोपण अभियान के तहत मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की नयागांव जबलपुर स्थित आवासीय कॉलोनी परिसर में वृहद पौधारोपण किया गया।

इस महा अभियान में कॉलोनी परिसर में रहने वाले कार्मिकों व उनके परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी सहित मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में परिसर में निवास करने वाले सभी श्रेणी के कार्मिकों ने सपरिवार विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 पौधों का रोपण किया एवं सपरिवार इन पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी लेने की शपथ ली। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 19 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर