मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत मानव संसाधन से संबंधित नीतिगत विषयों पर सभी उत्तरवर्ती कंपनियों में एकरूपता बनाये रखने के लिये आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा सभी बिजली कंपनियों को जारी पत्र में कहा गया है कि ऊर्जा विभाग द्वारा उत्तरवर्ती कंपनियों में मानव संसाधन से संबंधित विषयों पर एक समान नीति अपनाये जाने के लिए गठित की गई समिति के विचारार्थ 2 बिन्दुओं का एजेण्डा प्रेषित करते हुए यह सूचित किया गया था कि बैठक आगामी बुधवार या उसके पश्चातवर्ती तिथि में होगी। प्रशासनिक व्यवस्तताओं के कारण बैठक नहीं हो सकी है, जो आगामी सप्ताह में किसी दिन की जायेगी और जिसके लिये लिंक यथा समय साझा की जायेगी।
इस मध्य समीक्षा में यह पाया गया कि एमपीपीएमसीएल के संचालक मंडल द्वारा वर्ष 2013 में Human Capital Manual (HCM) एवं Wages & Allowances Manual (WAM) समाप्त करते समय जो संकल्प पारित किया गया और जिसे अन्य उत्तरवर्ती कंपनियों द्वारा वैसा ही अपने संचालक मंडल से पारित कराया गया है, का पश्चातवर्ती प्रभाव होना था परंतु उसका भूतलक्षी प्रभाव भी हो रहा है, जिसके कारण वर्ष 2006 से वर्ष 2011 के मध्य नियुक्त कार्मिक भी प्रभावित हो रहे हैं। अत: कंपनी कैडर के कार्मिकों को अधीक्षण यंत्री एवं समकक्ष के वेतनमान में लेवल ओ3 में वेतन निर्धारण किये जाने की उनकी मांग के संबंध में पुर्नपरीक्षण किया जा सकता है।
अतः विषय पर पुर्नपरीक्षण एवं चर्चा हेतु समिति की बैठक 9 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार, दोपहर 3 बजे आहूत की जाती है। बैठक में इस विषय से संबंधित सभी प्रशासनिक, विधिक एवं वित्तीय पहलुओं पर विचार कर एक उचित एवं सर्वसम्मत निर्णय लिया जाना प्रस्तावित है। कृपया विषय से जानकार अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध है।