Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीजबलपुर में एसीएस ने अधिकारियों के साथ किया फ्लाई ओवर के एलिवेटेड...

जबलपुर में एसीएस ने अधिकारियों के साथ किया फ्लाई ओवर के एलिवेटेड कॉरीडोर का निरीक्षण, नहीं मिली गुणवत्ता से संबंधित कोई कमी

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग नीरज मण्डलोई एवं प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग केपीएस राणा ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देशानुसार आज जबलपुर एलिवेटेड कॉरीडोर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता सेतु लोक निर्माण विभाग जीपी वर्मा, अधीक्षण यंत्री लो.नि.वि. केके लच्छे एवं कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि. शिवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फ्लाई ओवर के ऊपर मेडीकल रैम्प से महानद्दा रैम्प पर जहां वाहनों का आवागमन हो रहा है। उस भाग में मास्टिक ऐस्फाल्ट का सरफेस स्मूथ होना शुरू हो गया है, जो लगातार वाहन चलने के बाद और अच्छी स्थिति में हो जायेगा।

विशेष रूप से मदन महल चौक रोटरी पर किये गये मास्टिक ऐस्फाल्ट कार्य में सरफेस पर जो क्रेक देखे गये है, वह क्रेक रोटरी पर इनर एवं आउटर रिंग बीम एवं स्लेब के बीच सर्कुलर ज्वाईन्ट जो तकनीकी मापदण्ड एवं डिजाईन के आधार पर दिया गया है।

उस ज्वाईंट के उपर मास्टिक ऐस्फाल्ट करने के फलस्वरूप वर्तमान में हो रहे वातावरण परिवर्तन एवं तापमान के उतार चढाव के कारण ज्वाईंट के गेप का रिफलेक्शन परिलक्षित हो रहा है, जो कि वास्तविक रूप में क्रेक्स नहीं है एवं इसका निर्माण कार्य के स्ट्रक्चर स्ट्रेंथ से कोई संबंध नहीं है।

इस गेप को निर्धारित मापदण्ड अनुसार उच्च गुणवत्ता के सीलेन्ट से समय-समय पर आवश्यकतानुसार भरने का कार्य किया जा रहा है, जो कि एक नियमित प्रक्रिया है। निरीक्षण के दौरान स्ट्रक्चरल कार्य में गुणवत्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की कमी प्रतीत नहीं हुई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर