Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीएमपी में क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी ने की 14 हजार रुपये की...

एमपी में क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी ने की 14 हजार रुपये की ठगी

उज्जैन (हि. स.)। गुजरात के श्रद्धालु को भस्म आरती दर्शन कराने का झांसा देकर क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी ने 14 हजार रुपये की ठगी की। श्रद्धालु द्वारा मंदिर समिति को इसकी शिकायत करने के बाद कंपनी ने उक्त कर्मचारी को हटा दिया है।

इस संबंध में सामने आया कि क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षाकर्मी सुरेश गोमे ने गुजरात से महाकालेश्वर के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के साथ 14 हजार रुपये की ठगी की। सुरेश ने गुजरात के श्रद्धालुओं से रुपये लेने के बाद भी श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन नहीं कराये तो श्रद्धालुओं ने मंदिर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की और सहायक प्रशासक को बताया कि सुरेश रुपये लेने के बाद फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है।

सहायक प्रशासक ने मामले की जांच सुरक्षा प्रभारी दिलीप बामनिया को दी, जिन्होंने जांच के बाद पाया कि सुरेश द्वारा श्रद्धालुओं से रुपये लिये गये थे। इस पर मंदिर समिति द्वारा क्रिस्टल कंपनी के मैनेजर विजय कापर को निर्देश देकर कर्मचारी सुरेश को तत्काल हटावा दिया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर