कर्मचारियों के लिए निःशुल्क पैथ लैब का शुभारंभ, मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सदस्यों एवं परिजनों को मिलेगा लाभ

सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों की निःशुल्क जांच के लिए जबलपुर संभाग में आशा वाली अर्चना पैथोलाजी लैब का उद्घाटन हुआ। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पैथ लैब में मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सदस्यों एवं परिजनों को निःशुल्क जांच का लाभ मिलेगा और जबलपुर संभाग के दूर-दूर से आने वाले मरीजों के इम्युनोलाजी रोगों से संबंधित जांचों के संबंध में सारी मशीनरी हाईटेक लगाई गई है, जिसमें मरीजों की जांच एक ही दिन में उपलब्ध हो सके और दूर-दूर से आने वाले मरीजों की जांचों में बार-बार भटकाव न हो सके समस्त रिर्पोट उसी दिन मिल सके जिससे डाक्टर भी आसानी से उनका इलाज कर सके।

संघ ने बताया कि थायराईड, कैंसर से संबंधित 125 जांच के साथ ही आयरन से संबंधित आयरन स्टडी, विटामिन से संबंधित विटामिन की जांच, Amh 125, Ca 125, Iron study, Tourch test, Beta HCG, Vitamin profile, सिकल सेल एंड थैलेसीमिया जैसी बीमारियों की जांचें एक ही दिन में जबलपुर में उपलब्ध है, जिसकी जानकारी देते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है। सभी महाकौशल क्षेत्र के रहवासियों के लिए बहुत बड़ी सुविधा उपलब्ध की गई है। आशा वाली लैब की सीईओ डॉ अपर्णा जयराम, डॉ अमित जैन एवं डॉ अमित गुप्ता की उपस्थिति में यह लैब का उद्घाटन किया गया, जिसमें समस्त लैब स्टाफ उपस्थित रहा।

संघ के वीरेन्द्र तिवारी, योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय, वीरेन्द्र चंदेल, एसपी बाथरे, घनश्याम पटेल, रमेश उपाध्याय, संतराम मरावी आदि समस्त पदाधिकारियों के कैथ लैब के शुभारंभ अवसर पर खुशी जताई कि महाकौशल क्षेत्र में मरीजों को निश्चित रूप से लाभ प्राप्त होगा व कर्मचारियों व परिजनों को निःशुल्क पैथालाजी जांच सुविधा उपलब्ध होने पर हर्ष प्रकट किया है।