मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी के कार्मिकों एवं कंपनी में संविलियत पूर्व ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों के कार्मिकों के मंहगाई भत्ते में 1 अगस्त 2022 से 3 प्रतिशत की वृद्वि करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस वृृद्वि के बाद मंहगाई भत्ते की दर बढ़कर 1 अगस्त 2022 से (भुगतान माह सितंबर 2022) कुल 34 प्रतिशत हो जावेगी।
कंपनी के पेंशनरों अथवा परिवार पेंशनरों को छठवें वेतनमान के तहत मंहगाई राहत में 10 प्रतिशत एवं सातवें वेतनमान के तहत मंहगाई राहत में 5 प्रतिशत वृृद्वि 1 मई 2022 से (भुगतान माह जून 2022) की गई है। इस वृृद्वि के बाद पेंशनरों को मिलने वाली कुल मंहगाई राहत क्रमशः 174 प्रतिशत एवं 22 प्रतिशत हो जावेगी।
इस आदेश के उपरांत बढी हुई मंहगाई राहत राशि का भुगतान अगस्त 2022 की पेंशन अथवा परिवार पेंशन के साथ नगद किया जावेगा तथा मई से जुलाई 2022 तक की एरियर्स राशि का भुगतान तीन समान किश्तों में अगस्त से अक्टूबर 2022 की पेंशन अथवा परिवार पेंशन के साथ किया जावेगा।