मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ विभागीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक को प्रांतीय महामंत्री अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें कहा गया कि स्थानीय शाखा में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा मेडिकल कर्मियों के साथ आए दिन अभद्रता की जाती है। साथ ही 10000 रुपये की राशि निकालने पर उन्हें ग्राहक सेवा केंद्र जाने को कहा जाता है। जब संघ ने उनसे इस संबंध में शासन की लिखित जानकारी मांगी तो यह पता चला कि यह शाखा स्टाफ द्वारा अपने मनमर्जी से नियम लागू किए जा रहे हैं।
संघ ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मियों द्वारा ग्राहक उपभोक्ता केंद्र से सांठगांठ कर उनके पास तक बैंक मेडिकल कर्मियों को पहुंचाया जाता है और बैंक में निकासी पर्ची द्वारा पेमेंट ना कर चेक द्वारा पेमेंट दिए जाने के लिए दबाव डाला जाता है जो कि न्याय संगत नहीं है।
संघ ने शाखा प्रबंधक को ज्ञापन देकर मांग की है कि दोषी कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई कर उसका स्थानांतरण किया जाए। अन्यथा संघ आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी स्थानीय बैंक प्रबंधन की होगी।
इस दौरान ल संघ के राजकुमार बेन, सुरेश बाल्मिक, रविंद्र राय, सुरेश बाल्मिक, अमर सिंह ठाकुर, विकास, राजेश बैगा, सुनील पाठक, मुन्ना राम प्रसाद, अजय बर्मन आदि उपस्थित रहे।