लोकेश नशीने
नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर भारतव्यापी कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके तहत देश के सभी जिलों के साथ ही जबलपुर जिला मुख्यालय पर 16 अप्रैल को पेंशन संवैधानिक पद यात्रा निकाली जायेगी। इसमें जिले से हजारों केन्द्र तथा राज्य के कर्मचारी एवं अधिकारी सहित पेंशन विहीन कर्मचारी भाग लेंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
नेशनल मूवमेंट ओल्ड पेंशन स्कीम के संभागीय अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि पेंशन विहीन कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लगातार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किए जा रहे हैं। अब 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय जबलपुर में गोलबाजार से जिला मुख्यालय तक पेंशन संवैधानिक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। 1 जून से संपूर्ण भारत में पेंशन रथ यात्रा निकाली जाएगी। 1 अगस्त से 9 अगस्त तक सभी सांसद आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम होगा। 1 अक्टूबर को पेंशन शंखनाद महारैली दिल्ली में आयोजित होगी। जहां भारत के सभी पेंशन विहीन कर्मचारी दिल्ली जाकर पुरानी पेंशन की मांग को मुखर करेंगे।
इसी संबंध में जबलपुर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष संदीप वर्मा एवं श्रीमती मनीषा सोनी, महेन्द्र अहवासी, डिफेंस कार्यकारिणी सदस्य अनिल गुप्ता, नीरज त्रिपाठी, रामभवन पटेल, राकेश जसवाल, मनोज मिश्रा, प्रफुल मिश्रा, विक्रान्त यादव, विकास यादव, गोपाल मीणा, मुकेश कुमार, असीम दुबे, राय साहब यादव रेलवे ने बताया कि प्रदेश में अब तक भोपाल, जबलपुर, महेश्वर, उज्जैन आदि जगह विशाल पेंशन महाकुंभ आयोजित किए जा चुके हैं। साथ ही ब्लॉक मुख्यालय पर रैली, धरना ज्ञापन आदि कार्यक्रम हो चुके हैं। अब अगली कड़ी में इस मांग को लेकर भारतव्यापी कार्यक्रम घोषित किए गए हैं। हमारी मांग है कि प्रदेश के साथ ही देश के सभी राज्य अपने कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन को लागू करें। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम अव्यवहारिक होकर कर्मचारियों के हित में नहीं है।