अब घरों पर सोलर एनर्जी पैनल लगवाना भी महंगा पड़ेगा। स्टील और पैनल के दाम बढ़ने से यह 20 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार रूफटॉप सोलर पैनल योजना के तहत लोगों को कन्वेंशनल एनर्जी से सोलर एनर्जी के मोड पर ले जाने के लिए 1 से 3 किलोवॉट तक के पैनल लगवाने पर 40 प्रतिशत और 3 किलोवॉट से ज्यादा चैनल लगवाने पर 20 प्रतिशत सब्सिडी दे रही थी।
रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम के लिए ऊर्जा विकास निगम पहले नोडल एजेंसी थी। अब विद्युत वितरण कंपनी को यह जिम्मा सौंपा गया है। पिछले ढाई महीने से पोर्टल पर सब्सिडी का कॉलम भी डिस्प्ले नहीं हो रहा है।
मौजूदा वैश्विक हालातों के चलते सोलर पैनल में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण के दाम में 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।