एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैम्पियनशिप मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने जीत ली। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी को आठ स्पर्धाओं में कुल 13 अंक मिले। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी 11 अंक ले कर उपविजेता बना। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने विजेता, उपविजेता टीमों के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन और केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता आरके खंडेलवाल सहित कार्मिक व खिलाड़ी उपस्थित थे।
सिक्स ए साइड फुटबाल स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 1-0 गोल से पराजित कर फाइनल मैच जीता। विजयी गोल केटी चौधरी ने किया। टेबल टेनिस के पुरूष वर्ग के फाइनल में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की टीम पावर जनरेटिंग कंपनी को 3-1 से पराजित कर विजेता बनी। पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से तबरेज़ चौधरी, सुमंत मिश्रा ने मैच जीते जबकि पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से एकमात्र मैच जीतने वाले खिलाड़ी हितेश परमार रहे। महिला वर्ग में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर जनरेटिंग को 3-0 से पराजित कर विजेता बनी। पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से डॉ सरिता बदलानी व रीतू पटेल ने अपने मैच जीते।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने कैरम में पुरूष व महिला वर्ग में विजेता बनने का गौरव पाया। पावर जनरेटिंग कंपनी ने पुरूष वर्ग में पावर ट्रांसमिशन कंपनी और महिला वर्ग में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी को पराजित किया। पावर जनरेटिंग कंपनी की ओर से पुरूष वर्ग में प्रमोद गढ़पाले, रामनाथ घोघरे, राजेश कोरी, हरीश नायक व संदीप पाटिल और महिला वर्ग में ओमना जेवियर, मनीषा झारिया, नीलू यादव व सुनीता भलावी ने प्रतिनिधित्व किया।
शतरंज स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी साढ़े पांच अंक अर्जित कर विजेता बनी वहीं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पांच अंक प्राप्त कर उपविजेता रही। महिला वर्ग में विजेता पावर जनरेटिंग कंपनी व उपविजेता पावर मैनेजमेंट कंपनी की टीम रही। बैडमिंटन के पुरूष वर्ग का खिताब पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने जीता व उपविजेता पूर्व क्षेत्र कंपनी की टीम रही। महिला वर्ग में पावर ट्रांसमिशन विजेता व उपविजेता पावर जनरेटिंग कंपनी की टीम रही।
वालीबॉल स्पर्धा में पुरूष वर्ग में पावर जनरेटिंग कंपनी विजेता व उपविजेता एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की टीम रही। टग ऑफ वार-रस्साकसी स्पर्धा में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी विजेता व पावर ट्रांसमिशन कंपनी उपविजेता रही। हॉकी स्पर्धा के फाइनल मैच में पूर्व क्षेत्र कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को पराजित किया।