अंतरक्षेत्रीय विद्युत कैरम प्रतियोगिता: ATPS को हराकर केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने जीता ख‍िताब

44वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत कैरम प्रतियोगिता में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने अमरकंटक ताप वि़द्युत गृह चचाई को 2-1 अंकों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव पाया। पिछले दिनों टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर में आयोजित कैरम प्रतियोगिता में प्रदेश की सात टीमों के 42 ख‍िलाड़‍ियों ने भाग लिया।

केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की ओर से प्रतियोगिता में अनिल ठाकरे, प्रमोद गढ़पाले, हरीश नायक, आरएन घोघरे, आरके कोरी, आरडी तिवारी ने प्रत‍िन‍िध‍ित्व कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के अनिल ठाकरे, प्रमोद गढ़पाले व हरीश नायक का चयन अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एमपी पावर टीम में किया गया।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचि‍व राजीव गुप्ता व सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर कैरम टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की, कि अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल कैरम प्रतियोगिता में एमपी पावर टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।