Tuesday, November 5, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर ने जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर पांच...

जबलपुर कलेक्टर ने जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर पांच अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने जनसुनवाई में समय सीमा पर प्रकरणों के निराकरण नहीं करने पर चार राजस्‍व अधिकारियों को तथा जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

जिनमें अनुभागीय राजस्‍व अधिकारी जबलपुर द्वारा सर्पदंश से मृत्‍यु होने के कारण आर्थिक अनुदान सहायता में विलंब करने पर, अनुभागीय अधिकारी आधारताल द्वारा धारणाधिकार से संबंधित शिकायत नहीं करने पर, तहसीलदार आधारताल द्वारा प्रमाणित नकल नहीं देने पर, नायब तहसीलदार रांझी द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्‍वीकृत अर्जित अवकाश के भुगतान नहीं करने के मामले को लेकर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर एक सप्‍ताह के अंदर उत्‍तर प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये। समयावधि में उत्‍तर प्रस्‍तुत नहीं करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के निर्देश दिये है।

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सभी जिला अधिकारी स्‍वयं काउंटर पर उपस्थित होकर आवेदन प्राप्‍त करें। पूर्व की जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों की समीक्षा कर हितग्राही से संपर्क कर समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। प्रथम बार प्राप्‍त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण न होने से यह देखा जा रहा है कि दूसरी बार आये आवेदनों की संख्‍या बढ़ रही है। जिससे यह प्रतीत होता है कि अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण के लिये उचित प्रयास नहीं किये जा रहे है, जो ठीक नहीं है। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जन सुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें अन्‍यथा अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जायेगी। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर