Friday, December 27, 2024
Homeएमपीअधिकारियों की बैठक में जबलपुर कलेक्‍टर की चेतावनी: धान उपार्जन में गड़बड़ी...

अधिकारियों की बैठक में जबलपुर कलेक्‍टर की चेतावनी: धान उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के विरु‌द्ध की जावेगी कठोर कार्यवाही

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज खरीफ उपार्जन के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए कृषकों के पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होंगे।

उन्‍होंने कहा कि पंचायत एवं तहसील स्तर पर स्थापित सुविधा केन्द्रो में भी कृषको के अधिक से अधिक निःशुल्क पंजीयन किए जाए। सिकमी एवं बटाईदार कृषको के पंजीयन एवं सत्यापन के दौरान यह ध्यान रखा जाए, कि पात्र कृषको के ही पंजीयन हो। यदि कोई समिति पंजीयन के लिए किसी कृषक का गलत दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें, तो उसकी जांचकर विधिवत् कार्रवाई की जावे। कृषको के पंजीयन एवं धान उपार्जन के कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। धान उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों के विरु‌द्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।

कलेक्‍टर ने कहा कि खरीफ पंजीयन की एसडीएम नियमित जांच करते रहें, ताकि कहीं गड़बड़ी की संभावना न रहे। उक्त बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी एवं समस्त सहायक तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर