मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी सीएम राईज स्कूल योजना में चयनित, पदस्थ प्राचार्य एवं शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा किसी अन्य कार्य में न लगाये जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, इसके बाद भी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा सीएम राईज बरेला के प्राचार्य डीके गुप्ता को इंसपायार एवार्ड एवं अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के प्रभारी के साथ-साथ अशासकीय शालाओं मान्यता का प्रभारी अधिकारी बनाकर शाला से अधिक डीईओ कार्यालय में कार्य लिया जा रहा है।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि डीईओ जबलपुर के द्वारा सरकार के आदेशों की अवहेलना कर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्यों एवं शिक्षकों से अन्य कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे सीएम राईज विद्यालय बरेला की पढाई चौपट हो रही है। आयुक्त लोक शिक्षण के आदेश को ठेंगा दिखाने की जांच आयुक्त जबलपुर संभाग जबलपुर द्वारा कराई जा रही है, उसके बाद भी आयुक्त के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी मनमानी करते हुए मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, संजय यादव, आलोक अग्निहोत्री , बृजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डे आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की योजना को पलीता लगाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है।