मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की एक साथ दो-दो जगह ड्यूटी का ऑर्डर जारी कर दिया गया है, जिसमें ड्यूटी लगाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की घोर लापरवाही प्रतीत हो रही है।
एयरपोर्ट एवं स्टेशन बस स्टैंड में यात्रियों की स्क्रीनिंग में लगे कर्मचारियों को भी वीआईपी ड्यूटी में भी लगा दिया गया है। इससे कर्मचारी पेशोपेश में है कि वे अपने निर्धारित क्षेत्र में ड्यूटी करें या माननीयों चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वीआईपी ड्यूटी करें।
साथ ही ऐसे आदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, जिसमें ड्यूटी ना करने वाले कर्मचारियों को सीधे जेल भेजने की कार्यवाही का हवाला दिया जा रहा है, जो कि बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। स्वास्थ्य कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या होने के बावजूद उन्हीं कर्मचारियों को बार-बार ड्यूटी में लगाया जाता है, जो कि अधिकारियों की घोर लापरवाही को इंगित करता है।
संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेंद्र दुबे, अरवेंद्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, जवाहर केवट, नरेंद्र सेन, मुकेश सिंह, दुर्गेश पांडेय, राजेंद्र खरे, संजय पटेल, रमाकांत पटेल, आशुतोष तिवारी, चंदू जाऊलकर, नंदू चंसोरिया, विपिन शर्मा, विष्णु पांडे, विनय नामदेव, नितिन शर्मा, मोहम्मद तारिक, धीरेंद्र सोनी, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला आदि ने कलेक्टर से मांग की है कि वीआईपी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की दो जगह एक साथ लगी ड्यूटी को निरस्त करते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।