मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर विभागीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि संस्था के नवागत अधिष्ठाता (डीन) डॉ गीता गुइन का स्वागत संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया।
वहीं प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे ने बताया है कि डीन डॉ गीता गुइन का व्यक्तित्व कर्मचारी हितैषी है। उन्होंने हमेशा ही कर्मचारी हितों को बल दिया है। उपस्थित कर्मचारियों ने कुछ समस्याएं उनके संज्ञान में लाई गई है।
डीन डॉ गीता गुइन से चिकित्सालय स्थापना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को आयुष्मान योजना की राशि का लाभ शीघ्र दिलाने पर चर्चा की गई तथा शासकीय आवास के लिए अपनी पीड़ा व्यक्त की है। अधिष्ठाता द्वारा साथ मिलकर कार्य करने एवं आयुष्मान योजना की राशि शीघ्र ही दिलाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही शासकीय की आवास में स्वयं भ्रमण कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संघ के आईटी सेल उपाध्यक्ष विपिन पीपरे, जिला आईटी सेल प्रकोष्ठ रविंद्र राय, जिला महामंत्री सुरेश बाल्मिक, समर सिंह ठाकुर, विकास देहरिया, कलावती कॉल, नेहा दुबे, दीपिका अग्रवाल, पुरुषोत्तम, सुनील पाठक, ओम प्रकाश, मयंक श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में साथी उपस्थित रहे।