मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज गुरुवार 6 जनवरी 2022 को दोपहर 11 बजे जबलपुर डिविजन ग्रामीण के अंतर्गत पनागर डीसी के दोनों जूनियर इंजीनियर शहर एवं ग्रामीण के राजीव चौधरी एवं सतीश काछी विद्युत कर्मी धनीराम बहरे, जेके कोस्टा वा ठेका कर्मी के साथ काला डूंगर गांव में उपभोक्ता सुरजीत तिवारी के घर 33400 रुपये बकाए राजस्व की वसूली करने गए थे।
संघ ने बताया कि बिजली उपभोक्ता पिछले 1 वर्ष से बकाया राशि नहीं दे रहा था। बिजली अधिकारियों ने जब उपभोक्ता से बकाया राशि की मांग की तो उसने ल अधिकारियों एवं विद्युत कर्मी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, महेश पटेल, शशि उपाध्याय, मदन पटेल, जसराज शर्मा, टी डेविड, ख्याली राम, राम शंकर आदि के द्वारा मांग की गई है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले बिजली उपभोक्ता को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए।