मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने जिला कोषालय अधिकारी की लापरवाही पूर्ण कार्यवाही की कड़ी निन्दा की है। लापरवाही के कारण सोमवार से आज तक आईएफएमआईएस में लॉगइन एवं पासवर्ड जनरेट नहीं हो पाया, जिससे जिले के अनेक भुगतान रूके हुऐ हैं।
नरसिंहपुर से ट्रांसफर में आकर सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात तत्काल लॉगइन एवं पासवर्ड जनरेट के संबंध में कार्यवाही नहीं की गई, इसलिये बैकों द्वारा वेतनों की राशि कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर नहीं की जा सकी है। अनेक कर्मचारियों के मासिक और एरियर के बिल, साथ ही कोषालय अफसर की लापरवाही के कारण सैकड़ों देयकों का भुगतान सोमवार से नहीं हो पाया है। बैकों की फाइलें अपलोड ही नहीं हो पा रही हैं। जिससे भुगतान ट्रांसफर नहीं हो रहा हैम परेशान कर्मचारियों द्वारा जिला कोषालय से जानकारी मांगने पर धमकाने की तर्ज पर धमकाते हुए कार्यालय से बाहर किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, नरेश शुक्ला, संतोष मिश्रा, योगेन्द्र मिश्रा, रविकांत दहायत, अजय दुबे, योगेश चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी, प्रशांत सोंधिया, विश्वदीप पटैरिया, संजय गुजराल, प्रदीप पटैल, देव दोनेरिया, धीरेन्द्र सिंह, मुकेश मरकाम, एसके बादिल, आलोक अग्निहोत्री, चंदू जाउलकर, मुकेश मिश्रा, संतोष दुबे ने लापरवाह जिला कोषालय अधिकारी की मंथर गति से की जा रही कार्यवाही की निन्दा की है। मोर्चा पदाधिकारियों ने मांग की है कि ज्वाइन करते ही आईएफएमआईएस में लॉगइन एवं पासवर्ड जनरेट करवाने की शर्त शामिल की जावे, जिससे भविष्य में इस तरह की समस्या निर्मित ना हो।