मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेंद्र दुबे ने उद्यान विभाग के अधिकारी के शासन विरोधी कार्यों की कटु आलोचना करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। अफसरशाही में मदहोश अफसर नियम विरुद्ध कार्यों के लिए अपने अमले पर दबाव बना रहे है।
जारी विज्ञप्ति में बताया कि उद्यान अधिकारी अपने कर्मचारियों को अवैधानिक कार्यों के लिए अनावश्यक परेशान कर रहे है। स्टाफ के कर्मचारियों को अधिकारी के बंगले में बेगार कराई जा रही है। जो कर्मचारी बेगार करने से मना करते हैं, उन्हें तरह-तरह से परेशान कर स्थानातरण की धमकी दी जा रही है। अधिकारी की इस तानाशाहीपूर्ण रवैये के चलते कार्यालयीन कार्य तो प्रभावित हो रहे है तथा कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर अवकाश भी स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। जिससे उद्यान अधिकारी के विरूद्ध कर्मचारियों भारी आक्रोश व्याप्त है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मन्सूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, एसपी वाथरे, वीरेन्द्र चन्देल, मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, मनोज खन्ना, राजेश चतुर्वेदी, राकेश राव, स्वतंत्र ठाकुर, श्यामनारायण तिवारी, नितिन अग्रवाल, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, महेश कोरी, प्रणव साहू, गणेश उपाध्याय, राकेश दुबे, मनीष लोहिया, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला आदि ने संभागीय कमिश्नर से उद्यान अधिकारी की कर्मचारी विरोधी कार्यप्रणाली पर तत्काल अंकुश लगाते हुए इन्हें शीघ्र हटाये जाने की मांग करते हुए पूरे कार्यकाल की जांच कराए जाने की मांग की है।