मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जबलपुर संभागीय पेंशन कार्यालय में व्याप्त अनियमिततायें, भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी की गंभीर शिकायतों को लेकर संभागीय आयुक्त के नाम से उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती कविता बटाला को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सेवानिवृत्त बीएमओ डॉ राकेश खरे की पेंशन का उदाहरण देते हुए बताया गया कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं तथा उनके पेंशन प्रकरण में बार-बार आपत्ति दर्ज करते हुए प्रकरण लंबित रख उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप प्रताड़ित किया जा रहा है।
संघ ने कहा कि पेंशन कार्यालय में यह तो एक उदाहरण मात्र है। ऐसे सैकड़ों पेंशनर्स रोज अपने प्रकरण का निराकरण कराने कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं तथा त्रस्त होकर दलालों के चक्कर में फंस कर हजारों रुपये दलाली देने मजबूर हो रहे हैं।
संघ ने ज्ञापन में संभागायुक्त जबलपुर से मांग की है कि जबलपुर पेंशन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलाली को समाप्त कराया जावे तथा सेवानिवृत्त लोक सेवकों के पेंशन प्रकरण का निराकरण एक निश्चित समयावधि में कराया जाए, ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन जारी करवाने के लिए दलाली प्रथा से मुक्ति मिल सके।
इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, राम दुबे, अटल उपाध्याय, संजय यादव, यूएस करौसिया, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, रजनीश पाण्डे, नरेन्द्र दुबे, बृजेश मिश्राए वीरेन्द्र चन्देल, एसपी बाथरे, चूरामन गुर्जर, योगेश कपूर, पंकज जायसवाल, अरविन्द पाठक, मयंक जैन, तुषेन्द्र सिंह, सतीश देशमुख, अंकित चौरसिया, नीरज कौरव, श्यामनारायण तिवारी, महेश कोरी, आनंद रैकवार, गणेश उपाध्याय, संतोष तिवारी, नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।