जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा आदेश जारी किए गए थे कि B.Ed परीक्षाएं 15 जुलाई 2021 से प्रारंभ हो रही हैं। जिसकी परीक्षा कॉपी संग्रहण केंद्र में 16 से 19 जुलाई के बीच जमा कराई जाएगी।
रादुविवि द्वारा छात्रों को परीक्षा कॉपी जमा करने के लिए 4 दिन दिए थे और इसके निर्देश भी जारी किए थे। वहीं इसके उलट पीएसएम जबलपुर के प्राचार्य के द्वारा आदेश जारी कर कॉलेज के शिक्षकों और स्टाफ को राहत देते हुए परीक्षा कॉपी संग्रह के लिये मात्र 2 दिन ही निश्चित कर दिए।
पीएसएम प्राचार्य ने 16 जुलाई एवं 19 जुलाई को परीक्षा कॉपी जमा किए जाने के आदेश जारी कर दिए। जिससे B.Ed द्वितीय सेमेस्टर के 215 विद्यार्थियों में रोष है। इससे यहां पूरे संभाग ये आने वाले विद्यार्थियों का जमावड़ा लग जायेगा, जो कि कोरोना काल में घातक हो सकता है।
विश्वविद्यालय के आदेश से हटकर आदेश जारी करने वाले प्राचार्य द्वारा शनिवार 17 जुलाई और रविवार 18 जुलाई की छुट्टी मनाते हुए सारे स्टाफ को छुट्टी देकर संग्रह केंद्र बंद करा कर परीक्षा नियंत्रक रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ठेंगा दिखा दिया गया। इसके पूर्व भी ऐसे कई कारनामे करने वाले प्राचार्य आर के स्वर्णकार अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।