Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीजबलपुर: श्रमजीवी पत्रकार परिषद कराएगा वृद्धाश्रम में श्रीमद् भागवत, जिला प्रशासन ने...

जबलपुर: श्रमजीवी पत्रकार परिषद कराएगा वृद्धाश्रम में श्रीमद् भागवत, जिला प्रशासन ने दी अनुमति

वृद्वाश्रम में रहने को बुजुर्गो के लिए श्रमजीवी पत्रकार परिषद् की संभागीय युवा प्रकोष्ठ इकाई ने श्रीमद भागवत कराने का निर्णय लिया है। इस विषय पर परिषद् के पदाधिकारीयों ने जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना से मुलाकात की और इस विषय में विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर श्री सक्सेना ने पहले युवा प्रकोष्ठ के इस निर्णय की तारीफ की, और बुजुर्गों के विषय में काम करने के लिए श्रमजीवी पत्रकार परिषद् की सराहना की।

उन्होंने कहा की उम्र के अंतिम पड़ाव में जब किसी बुजुर्ग को उनका ही परिवार अकेले जीने के लिए छोड़ देता है, ऐसे में अपने परिवार से दूर होकर रहना बड़ा ही कष्टदायक होता है। इस तरह के प्रयासों से उनके चेहरे पर खुशी की चमक जाग जाए ऐसा ही हमारा और मध्यप्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी का प्रयास रहता है।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ 27 फरवरी से होगा जो की 4 मार्च तक चलेगा और 5 मार्च को भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। इस दौरान कार्यक्रम से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई और जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम कराने की अनुमति प्रदान की गई।

इस बैठक में श्रमजीवी पत्रकार परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगाचरण मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष देवशंकर अवस्थी, प्रदेश महासचिव राजेश दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आईटी सेल प्रभारी विलोक पाठक, संभागीय अध्यक्ष राजीव उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ के सम्भागीय अध्यक्ष शुभम् शुक्ला, महासचिव सुधीर खरे, प्रवक्ता सत्यजीत यादव, विवेक तिवारी, संजय साहू, भरत तिवारी, अखिलेश सोनी, राजेंद्र दुबे, संदीप मनवारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर