Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीमध्यप्रदेश में आज से फिर शुरू होगी जन सुनवाई

मध्यप्रदेश में आज से फिर शुरू होगी जन सुनवाई

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम आज मंगलवार 11 जून को से पुनः शुरू होने जा रहा है। कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से अधिकारीगण दूर दराज के ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते गत मार्च के बाद से जनसुनवाई स्थगित थी, जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है। इससे प्रदेशभर के ग्रामीण अंचलों के समस्याग्रस्त शिकायतकर्ता आवेदक मंगलवार को कलेक्टर सहित आला अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे, जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों स्थित कलेक्टर कार्यालयों में जनसुनवाई होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर