प्रदेश स्तरीय आंदोलन के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में आज गुरुवार को अधिष्ठाता कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर नारेबाजी की। कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है।
संघ की मुख्य मांगे हैं- लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दिये जाने, सहायक ग्रेड-3 को कम्प्यूटर आपरेटर के समान ग्रेड पे 2400 दिये जाने, भृत्य का पदनाम परिवर्तन किये जाने आउट शोर्ष प्रथा को बंद कर आउट शीर्ष पर लगे कर्मियों को नियमित किये जाने, वर्ष 2016 से बंद पदोन्नति प्रारंभ किये जाने, अनुकम्पा नियमों का सरलीकरण किये जाने, सीपीसीटी के कारण शासकीय सेवक को नौकरी से नहीं निकाले जाने, टैक्सी प्रथा को बंद कर रिक्त पदों पर वाहन चालकों की भर्तियां प्रारंभ किये जाने, पेंशनरों हेतु धारा 49 को समाप्त किये जाने, पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष किये जाने, नव नियुक्ति कर्मचारियों को उनके नियुक्ति दिनॉक से संबंधित पदों का वेतनमान दिये जाने, गृह भाडा भत्ता एवं अन्य सभी भत्ते सातवें वेतनमान में पुनरीक्षित किये जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, मंहगाई भत्ते के एरियर का भुगतान किये जाने, कार्यभारित कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण का लाभ दिये जाने आदि।
कर्मचारियों की मांगे पूरी ना होने पर जल्द होगी टूल डाउन हड़ताल की जायेगी। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ,पेंशनर एसोसिएशन, वाहन चालक एसोसिएशन आदि हड़ताल में शामिल हैं।
इस दौरान आशीष लाल, जैसन अगस्टीन, अजय कुमार दुबे, रविंद्र राय, निर्देश रजक, कमल मुद्दल, सत्यम नगरिया, भानु सिंह शाक्यवार, गणेश मेहरोलिया, देवराज सत्यम, बृजलाल चौकी, सजी चार्ज, सिद्ध राम यादव, गणेश अहिरवार, नम्रता गोष्ट, अंजलि कनौजिया, दुर्गा अठनेरे, हेमराज विश्वकर्मा, नेहा दुबे, अमर पंगरहा, विश्वनाथ बैगा, नरेश पटेल आदि उपस्थित रहे।