जबलपुर के शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल कालेज में जीवन उपयोगी जीवन रक्षक दवाओं और उपकरणों का विगत समय से लगातार अभाव बना हुआ है। जिसमें आईवी सेट, कनूला, सर्जिकल ग्लब्स, माइकोड्रिप सेट, बीटी सेट, एग्जामनेशन ग्लब्स, सर्जिकल मास्क, सीरिंज, सेनेटाईजर, हैण्डवास, पीसी एनीमा, जैल लिग्योनिल, बीटाडीन सस्पेंशन इत्यादि अतिआवश्यक दवाओं एवं उपकरणों का सभी वार्डों में अभाव है।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जबलपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक ओर प्रदेश शासन की मंशा है कि समस्तजनों को निःशुल्क दवाएं मिलें और पर्याप्त मात्रा में सभी इलाज और जांच निःशुल्क कराई जायें, वहीं दूसरी ओर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल कालेज में प्रबंधन एवं स्टोर इंचार्ज की मिलीभगत से इन आवश्यक दवाओं और उपकरणों की खरीद फरोख्त में गोलमाल किया जा रहा है, जिससे मेडीकल कालेज का स्टाफ सही ढंग से इलाज नहीं कर पा रहा है और इससे गरीब जनता को इलाज करवाने में अत्यंत परेशानी हो रही है।