जबलपुर ओएफके सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच सिटी हॉस्पिटल और जय ज्वाला की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी हॉस्पिटल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 68 रन बनाए। जवाब में जवाबी पारी खेलते हुए जय ज्वाला टीम 34 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सिटी हॉस्पिटल की टीम ने 34 रन से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच इकराम को दिया गया, जिन्होंने मात्र 10 रन देकर 5 विकेट लिए।
प्रतियोगिता का दूसरा रोमांचक मैच विजडम 11 और ओएफके चैंपियंस टीमों के बीच खेला गया, जिसमें विजडम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले में ओएफके चैंपियंस की टीम 59 रन ही बना सकी। विजडम 11 की टीम ने 5 रनों से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच अखिल मेहता को दिया गया, जिन्होने नाबाद 21 रन बनाए और 1 विकेट लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र सिंह, विद्यापति श्रीवास्तव रहे। वहीं प्रतियोगिता के संयोजक आनंद शर्मा एवं सहसंयोजक हृदेश यादव तथा खेल समिति के सदस्य टी रोबिन, कुणाल कुंभारे, जीवन सिंह, राहुल पटेल, कृष्णा, हिमांशु मिश्रा, हरी झारिया, हरी बर्मन, धर्मेंद्र कोरी, उदय जायसवाल, दीपक सिंह आदि का सहयोग रहा।