मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत सागर संभाग के सीहोरा वितरण केंद्र के ग्राम मैनवारा कला में चेकिंग और वसूली के दौरान लाइनमैन रामस्वरूप साहू एवं अन्य आउटसोर्स स्टाफ के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट कर दी। इसके साथ ही वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।
सिहोरा के कनिष्ठ अभियंता अवधेश प्रताप सिंह ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि आज 18 जनवरी को करीब 12 बजे की बात है मै सीहोरा से लाइन मैन रामस्वरुप साहू एव वाहन चालक लखन वर्मा के साथ बकाया बिल वसूली हेतु ग्राम मैनवाराकला मे खेत सिंह पिता गोपाल सिह दांगी के बिजली बिल पर बकाया बिल राशि 87033 रुपये एवं रगराज पिता प्रताप सिह दांगी ठाकुर के बिजली बिल पर बकाया राशि 24426 रुपये की वसूली के लिए गया था।
अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम मैनवाराकला पहुचा जहा पर रगराज सिंह दांगी ठाकुर का लड़का हेमराज दांगी ठाकुर मिला, जिससे मैंने उसके बकाया बिल की राशि भरने को कहा जिसने बिल भरने से इंकार कर दिया, जिसकी मैने मौके पर समक्ष गवाहान के मोटर जप्त कर अपनी शासकीय वाहन में रखी।
इसके बाद सभी खेत सिह दांगी ठाकुर के खेत पर पहुंचे, जहां पर खेत सिंह दांगी ठाकुर का लड़का वकील ठाकुर मिला, जिससे भी उसके उक्त कनेक्शन का बिल भरने हेतु कहा गया जिसने अपना बिल भरने से इंकार किया जो समक्ष गवाहान के खेत सिंह की मोटर जस करने के लिये कहा गया। तो वकील ठाकुर मुझे तथा लाइनमैन रामस्वरुप साहू को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा।
उसी समय वहा पर शिवनंदन ठाकुर अपने हाथ मे लाठी एवं हसिया लिये एवं हेमराज ठाकुर आ गये और गाड़ी मे रखी अपनी मोटर नीचे उतारने लगे तो मेरे लाइनमैन रामस्वरूप ने मोटर उतारने को मना किया तो सभी मिलकर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हुये लाइनमैन रामस्वरूप के साथ मारपीट करने लगे मारपीट करने से रामस्वरुप को मुंह, बाये कंधे, सीने एवं सिर में मुंदी चोट आई है। वहीं गाड़ी से मोटर उतारकर गाड़ी के गेट तोड़ दिये एवं शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की। वहीं अपनी मोटर लेकर सभी जाते हुये मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये कहने लगे की अब यदि हमारे गांव में वसूली करने के लिये आये तो जान से खत्म कर देगे।