Tuesday, November 5, 2024
Homeएमपीलोकसभा चुनाव: एमपी में अब तक 14 करोड़ 22 लाख रुपये से...

लोकसभा चुनाव: एमपी में अब तक 14 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त

भोपाल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस और एन्फोर्समेंट एजेंसियों ने अब तक 14 करोड़ 22 लाख 98 हजार 274 रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियाँ जब्त की गई हैं। यह जानकारी शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।

उन्होंने बताया कि इनमें 3 लाख 11 हजार 371 लीटर मदिरा जब्त की गई है। इसका मूल्य चार करोड़ तीन लाख 85 हजार 101 रुपये है। इसी तरह दो करोड़ 43 लाख 97 हजार 378 रुपये मूल्य के तीन हजार 236 किलोग्राम ड्रग्स और 60 लाख 21 हजार रुपये मूल्य की 90 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ जब्त की गई हैं। साथ ही छह करोड़ 41 लाख 66 हजार 395 रुपये मूल्य की अन्य सामग्रियाँ (रेडीमेड, गारमेंटस् आदि) और 73 लाख 28 हजार 400 रुपये नगद जब्त किये गये हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर