Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीएमपी में लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की रिश्वत...

एमपी में लोकायुक्त ने सब इंजीनियर को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

दमोह (.हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले बटियागढ़ में लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। लोकायुक्त ने बटियागढ़ जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर सीताराम कोरी को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में निरीक्षक उमा ने बताया कि ईओडब्ल्यू सागर के द्वारा यह कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यो के मूल्यांकन के लिए ग्राम पंचायत केंथोरा के सचिव जित्तू ठाकुर से रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर