Thursday, October 31, 2024
Homeएमपीप्रबंध संचालक के निर्देश: खराब परफॉर्मेंस करने वाले कार्मिकों और बिजली बकायादारों...

प्रबंध संचालक के निर्देश: खराब परफॉर्मेंस करने वाले कार्मिकों और बिजली बकायादारों पर करें कार्यवाही

विद्युत आपूर्ति और विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने भिण्ड वृत्त के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बिजली लाइनों और उपकेन्द्रों का रख-रखाव प्रभावी ढंग से करें साथ ही गैर घरेलु, औद्योगिक एवं वाटर वर्क्स के समस्त खराब तथा जले मीटरों को एक सप्ताह के भीतर बदला जाए।

प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल शनिवार को भिण्ड जिले की विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक भिण्ड वृत्त पीके जैन सहित सभी उपमहाप्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं मैदानी अधिकारी उपस्थित थे।

प्रबंध संचालक ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिक राशि के बकायादारों के नाम सार्वजनिक करने के साथ ही बकाया राशि की वसूली के लिए भू-राजस्व संहिता के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं के नवीन विद्युत कनेक्शन के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें समय सीमा में नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने बड़े विद्युत बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये ताकि बकायादारों में एक व्यापक संदेश जा सके।

क्षितिज सिंघल ने खराब परफॉर्मेंस करने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये, साथ ही बकाया राशि वसूली के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से आवश्यक सहयोग लेने के लिए कहा। भिण्ड प्रवास के दौरान प्रबंध संचालक ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्युशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत अटेर रोड पर निर्माणाधीन नवीन 33/11 केवी उपकेन्द्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर