मध्य प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों का भविष्य तय करने के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे सहित आला अधिकारियों के साथ ही लाइनकर्मी भी मंथन करेंगे। इसके लिए ऊर्जा विभाग ने 5 से 7 मई 2022 तक ‘मंथन 2022’ कार्यशाला का आयोजन जबलपुर स्थित तरंग आडीटोरियम में किया है।
विद्युत सूत्रों की माने तो इस कार्यशाला में सभी कंपनियों के भविष्य की रूपरेखा निर्धारित करने के साथ है, बढ़ती हुई बिजली की मांग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, विद्युत उत्पादन, उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने आदि मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा कार्मिकों की कमी से जूझ रही बिजली कंपनियों के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं पर भी चर्चा की जा सकती है।
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वार जारी सर्कुलर में कहा गया है कि ‘मंथन 2022’ कार्यशाला का आयोजन 5 से 7 मई 2022 तक जबलपुर स्थित तरंग आडीटोरियम में किया जाना है, जिसमें ऊर्जा मंत्री, मप्र शासन प्रमुख सचिव (ऊर्जा), सभी कंपनियों के प्रबंध संचालक, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों सहित प्रतिभागीगण भाग लेंगे।
‘मंथन 2022’ कार्यशाला हेतु प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन गूगल शीट के माध्यम से किया गया है, जिसमें कार्पोरेट कार्यालय के विभाग प्रमुख, सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा चयनित संख्या में कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाइनकर्मी शामिल हैं।
कार्यशाला के प्रथम दिवस 5 मई को जेनको एवं ट्रांसकों तथा 6 एवं 7 मई 2022 को तीनों डिस्काम का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यशाला में भाग लेने के लिए कंपनी के सभी प्रतिभागियों को कार्यालयीन दौरे पर जबलपुर पहुंचने की अनुमति प्रदान की गई है। अतः प्रतिभागी स्वयं के भुगतान पर आवागमन करने एवं होटल आदि में ठहरने के लिए स्वतंत्र होंगे। लाइन स्टाफ के ठहरने एवं आवागमन की सुविधा कंपनी द्वारा प्रतिशक्ष केन्द्र के हास्टल में सुनिश्चित की गई है।
कार्यशाला के दौरान लंच की व्यवस्था तरंग आडीटोरियम में तथा डिनर की व्यवस्था होटल शॉन एलिजे, तिलवारा रोड जबलपुर में की गई है। प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन 6 मई 2022 को प्रातः 9:30 बजे से तरंग आडीटोरियम में किया जाएगा। जिसमें वेलकम किट के साथ आईडेन्टिटी कार्ड प्रदान किए जाएंगे। बिना आईडेन्टिटी कार्ड के किसी प्रतिभागी को आडीटोरियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।