मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं व कार्मिकों के ‘आत्मनिरीक्षण’ पर केन्द्रित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ का आयोजन जबलपुर के तरंग प्रेक्षागृह में 5 से 7 मई किया गया है। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज 5 मई को तरंग प्रेक्षागृह में मंथन-2022 का उद्घाटन किया है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस दौरान पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को निर्बाध बिजली प्रदान किये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मैदानी अमले की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चर्चा कर जल्द ही मैदानी अमले की कमी को पूरा किया जाएगा।