Sunday, January 19, 2025
Homeएमपीमंथन-2022 खेल प्रतियोगिता: एमपी जेनको के महेश बालोदी ने जीता टेबल टेनिस...

मंथन-2022 खेल प्रतियोगिता: एमपी जेनको के महेश बालोदी ने जीता टेबल टेनिस का ख‍िताब

मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के ‘आत्मनिरीक्षण’ पर केन्द्र‍ित ‘मंथन-2022’ में आयोजित खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बैडमिंटन स्पर्धा में खुश‍ियाल शि‍ववंशी व के. विनय राव की जोड़ी ने सुमंत मिश्रा व शरद बिसेन को पराजित कर ख‍िताब जीता। बैडमिंटन स्पर्धा में प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने भी भाग ले कर मैच खेले।

टेबल टेनिस स्पर्धा का ख‍िताब मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के महेश चंद बालोदी ने जीता। उन्होंने फाइनल मैच में पावर ट्रांसमिशन कंपनी के हर्ष श्रीवास्तव का हराया। शतरंज स्पर्धा में मध्यप्रदेश पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गजेन्द्र कुमार सर्वाध‍िक अंक अर्जित कर विजेता बने व पावर ट्रांसमिशन कंपनी के चंद्रकांत श्रीवास्तव उपविजेता रहे।

क्र‍िकेट स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर सेक्टर व पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मध्य खेला गया। मध्यप्रदेश पावर सेक्टर ने 10 ओवर में 66 रना बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की टीम 10 ओवर में 65 रन ही बना पाई। इस तरह मध्यप्रदेश पावर सेक्टर ने 1 रन से इस मैच को जीत लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर