मध्य प्रदेश विधानसभा में सतना की रैगांव सीट की कांग्रेस विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा ने प्रदेश की बिजली कंपनियों के मृत कार्मिकों के आश्रित परिजनों के लिए अनुकंपा नियुक्ति के लिए बनाई गई नीति में व्याप्त असमानता के मामले से संबंधित प्रश्न उठाया है।
विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा द्वारा विधानसभा में पूछा गया है कि क्या विद्युत कंपनियों में लाइन कर्मियों का कार्य अन्य विभागों से जोखिम भरा रहता है, इसके बावजूद भी सन् 2000 से 2012 तक के लोक सेवकों की बीमारी या अन्य किसी कारण/दुर्घटना से मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है? अगर सही है तो उक्त अवधि में मृत हुए लोक सेवकों लाइनमैन विद्युत कर्मियों के आश्रितों को कब तक अनुकंपा दी जायेगी, ऐसे प्रकरणों की जिलेवार संख्यात्मक जानकारी बतायें।